
शहपुरा में बाल संरक्षण विषयक कार्यशालाएं संपन्न
डिंडौरी : 29 जुलाई, 2025
महिला एवं बाल विकास विभाग डिंडौरी द्वारा आज 29 जुलाई 2025 को शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय शहपुरा एवं सीएम राइस विद्यालय शहपुरा में इंटीग्रेटेड चाइल्ड प्रोटेक्शन स्कीम (आईसीपीएस) अंतर्गत बाल संरक्षण विषय पर जागरूकता कार्यशालाओं का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम कलेक्टर श्रीमती नेहा मारव्या एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री श्याम सिंगौर के निर्देशन में संपन्न हुआ।
कार्यशालाओं में परामर्शदाता सुश्री सुषमा डोंगरे एवं आउटरीच कार्यकर्ता सुश्री पूजा टीकम की विशेष उपस्थिति रही। कार्यक्रम के दौरान छात्र-छात्राओं को बाल अधिकार, बाल शोषण से सुरक्षा, बाल विवाह, किशोर न्याय अधिनियम तथा 1098 चाइल्ड हेल्पलाइन एवं गुड टच-बेड टच की जानकारी दी गई।
कार्यशाला में बच्चों को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करना, उनके मन में सुरक्षा की भावना विकसित करना तथा संवेदनशील विषयों पर खुलकर संवाद करना रहा। छात्रों ने कार्यशाला में रुचि लेकर सहभागिता की तथा अनेक जिज्ञासाओं के समाधान प्राप्त किए।