ताज़ा ख़बरें

*भारत निर्माण कोचिंग मे कराये जा रहे विकास कार्यो का महापौर ने किया औचक निरीक्षण सीढ़ियों में स्टील रेलिंग एवं खिड़कियों में कांच लगाकर स्लाइडिंग सुविधा प्रदान करने दिए निर्देश*

लोकेशन कटनी

कटनी से सौरभ श्रीवास्तव की रिपोर्ट

 

 

कटनी  – नगर के छात्रों को यूपीएससी, एमपीपीएससी, रेल्वे , बैंकिंग सहित अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की निःशुल्क तैयारी प्रारंभ करने के उद्देश्य से नगर निगम के केसीएस स्कूल में संचालित होने वाली भारत निर्माण कोचिंग में सुविधाजनक माहौल के बीच पठन-पाठन की सुविधा मुहैया कराने हेतु महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी के निर्देश पर 25 लाख रुपये की लागत से सुविधाओं के विस्तार का कार्य कराया जा रहा है।

 

उक्त विकास कार्यो का मंगलवार को महापौर द्वारा औचक निरीक्षण किया जाकर क्षेत्रीय उपयंत्री संजय मिश्रा एवं निर्माण एजेंसी के प्रतिनिधि को गुणवत्ता के साथ विकास कार्यों को पूर्ण कराने के निर्देश दिए। इस दौरान मेयर इन काउंसिल सदस्य रमेश सोनी, पूर्व पार्षद कमलेश चैधरी सहित के.सी.एस स्कूल की प्राचार्य श्रीमती रूप भास्कर, शिक्षक रिजवान हसन खान की मौजूदगी रही।

 

महापौर श्रीमती सूरी द्वारा निरीक्षण के दौरान स्थल पर चल रहे सीढ़ियों की मरम्मत, हॉल के टाइल्स फ्लोरिंग कार्य, सीलिंग एवं खिड़कियों व दरवाजों का निरीक्षण किया जाकर सुरक्षा की दृष्टि से सीढ़ियों में स्टील की रेलिंग लगाने, खिड़कियों में कांच लगाकर स्लाइडिंग की सुविधा प्रदान करने सहित प्लाई के माध्यम से अस्थाई रूप से पार्टीशन की सुविधा प्रदान करानें सहित शाला परिसर के पीछे से भी सीढ़ियों की सुविधा प्रदान उपलब्ध कराने के निर्देश क्षेत्रीय उपयंत्री को दिए गए।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!