
जिला बहराइच के थाना विशेश्वर गंज अंतर गत ग्राम सभा गंगू देवर के ग्राम प्रधान कर रहे मन मानी हर साल की तरह इस बार भी सड़क पर भरा पानी ग्राम सभा के लोगों को हो रही आने जाने मैं दिक्कत ए देख ते हुए भी प्रधान के आंखों को नजर नहीं आ रही ग्राम सभा की दिक्कत हर साल सड़क का निर्माण करते हैं फिर भी बरसात में उखाड़ जानती है सड़के बहराइच डिस्टिक रिपोर्टर राज सिंह