ताज़ा ख़बरें

*बरही स्वास्थ्य केंद्र के बीएमओ राम मणि पटेल पर फिर लगे गंभीर आरोप इलाज के नाम पर सभी मर्ज़ों के लिए एक ही दवा देने का आरोप, मरीजों में आक्रोश*

लोकेशन बरही

कटनी से सौरभ श्रीवास्तव की रिपोर्ट

 

कटनी – सूत्रों के अनुसार बरही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एक बार फिर विवादों में घिरता नजर आ रहा है। केंद्र में पदस्थ ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर (बीएमओ) डॉ. राम मणि पटेल पर मरीजों के परिजनों ने गंभीर आरोप लगाए हैं। परिजनों का कहना है कि अस्पताल में चाहे कोई भी बीमारी क्यों न हो, डॉक्टर द्वारा हर मर्ज के लिए एक ही प्रकार की दवा दी जा रही है।

 

स्थानीय लोगों का कहना है कि इलाज में लापरवाही बरती जा रही है और सही जांच के बिना ही दवा थमा दी जाती है। एक ही दवा कई मरीजों को अलग-अलग बीमारियों में दी जा रही है, जिससे इलाज पर सवाल उठ रहे हैं।

ग्रामीणों ने स्वास्थ्य विभाग से मामले की जांच की मांग की है। उनका कहना है कि यह लापरवाही मरीजों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ है, जिसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!