
संभागायुक्त के निर्देश पर संभागीय अधिकारी ने किया छात्रावासों का निरीक्षण
व्यवस्थाओं को लेकर दिए आवश्यक दिशा निर्देश
📝खरगोन से ब्यूरो चीफ अनिल बिलवे की रिपोर्ट…
खरगोन 23 जुलाई 2025। संभागायुक्त श्री दीपक सिंह के निर्देश पर संयुक्त आयुक्त (विकास) श्री डीएस रणदा द्वारा 23 जुलाई को जिला मुख्यालय के आवासीय छात्रावासों का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान छात्रों से चर्चा की गई एवं उनसे व्यवस्थाओं एवं भोजन व्यवस्था के बारे में गोपनीय रिपोर्ट ली गई। इस दौरान विभिन्न छात्रावासों में भोजन एवं भोजन सामग्री, गुणवत्ता, शौचालय, बिस्तर, सामग्री, साफ सफाई व्यवस्था देखी गई। कुछ छात्रावास में भोजन और रोटी के बारे में विशेष निर्देश दिए गए।
सभी विभागों को लेकर की संयुक्त बैठक
संयुक्त आयुक्त (विकास) श्री रणदा द्वारा जिला पंचायत सभाग्रह में विभिन्न विभागों की बैठक लेकर छात्रावासों के संचालन के दिशा निर्देश जारी करते हुए कहा कि समस्त छात्रावासो की सतत मॉनिटरिंग होनी चाहिए। छात्र-छात्राओं से गोपनीय चर्चा कर रिपोर्ट लेते रहे। सीएमएचओ डॉ एमएस सिसोदिया को निर्देश दिए कि गए कि बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण समय-समय पर होता रहे। पीआईयू को निर्देशित किया गया कि निर्माण कार्य निर्धारित डीपीआर अनुसार ही हो। बैठक में समस्त जनपद सीईओ को सख्त निर्देशित किया गया कि शासन द्वारा विद्यार्थियों को दी जाने वाली सुविधाओं में कोई कमी नहीं मिलना चाहिए। कन्या छात्रावास में सीसीटीवी के द्वारा निगरानी हो, चौकीदार अनिवार्य रूप से उपस्थित रहे, स्वच्छ पानी के लिए आरओ, गीजर, फ्रिज आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।