ताज़ा ख़बरें

*सिंधी समाज के पूज्य चालिहा पर्व के दौरान संतों को दिया आमंत्रण*

*आज 24 जुलाई को पर्व की महाआरती एवं 24 अगस्त को होगा 51 जोड़ो द्वारा हवन यज्ञ, 25 को होगा विशाल आम भंडारा*

*सिंधी समाज के पूज्य चालिहा पर्व के दौरान संतों को दिया आमंत्रण*

*आज 24 जुलाई को पर्व की महाआरती एवं 24 अगस्त को होगा 51 जोड़ो द्वारा हवन यज्ञ, 25 को होगा विशाल आम भंडारा*

खंडवा। सिंधी कॉलोनी स्थित प्राचीन श्री झूलेलाल मंदिर में श्री झूलेलाल नवयुवक मंडल एवं श्री झूलेलाल समर्थ पैनल के सयुंक्त तत्वावधान में 40 दिनों तक पूज्य चालिहा पर्व के दौरान अनेक धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। बुधवार को सिंधी समाज के संतों को आमंत्रण दिया गया। पर्व के मौके पर आज महाआरती एवं समापन दिवस पर 51 जोड़ो द्वारा हवन संपन्न होगा। 25 अगस्त को विशाल आम भंडारा होगा। यह जानकारी देते हुए मंडल अध्यक्ष मोहन दीवान एवं प्रवक्ता निर्मल मंगवानी ने बताया कि इस बार समाज के युवाओं में पर्व को लेकर काफी उत्साह देखा जा रहा है। प्राचीन श्री झूलेलाल मंदिर में समाज की माता, बहनों, बच्चों एवं पुरूषों व्दारा 16 जुलाई से 24 अगस्त तक 40 दिनों के कठिन उपवासों के दौरान नियमित प्रति दिन प्रातः एवं संध्या कॉल में आरती के पूर्व श्रद्धा पूर्वक अख्खा जल देवता का पूजन किया जा कर विश्व में हरियाली खुशाहाली की कामना के साथ अरदास लगाई जा रही है। वही आज शाम 07 बजे समाज के महंत बाबा स्वरूपदास जी उदासीन की उपस्थिति में पर्व की महाआरती आयोजित होगी। पैनल अध्यक्ष प्रदीप कोटवानी एवं सचिव रजत मंगवानी ने बताया कि इस अवसर पर श्री झूलेलाल समर्थ पैनल के सभी सदस्यों के तन मन धन के सहयोग से आगामी दिनों में समाज के संतों महंतों की उपस्थिति में विभिन्न धार्मिक कार्यक्रम आयोजित होगें। वही बालकधाम प्रमुख बाबा माधवदास जी उदासीन की मौजूदगी में भगवान श्री झूलेलाल जी की संध्या आरती का आयोजन गुरूवार 31 जुलाई को होगा। वही 24 अगस्त को पूज्य चालिहा महापर्व की पूर्णाहुति के अवसर पर समाज के 51 जोडो द्वारा सम्पूर्ण विश्व की सर्व मंगल कामना से हवन यज्ञ संपन्न होगा। महापर्व का विशाल आम भंडारा 25 अगस्त को होगा। आयोजनों का लाभ उठाने की अपील मोहन दीवान, धनश्याम संतवानी, अशोक मंगवानी, व्दारकादास मोहननी, संजय सबनानी, निर्मल मंगवानी, किशोर लालवानी, राम वासवानी, निमिश रामसिधानी, मनोहर संतवानी, चंद्रलाल वाधवा, रजत मंगवानी, नरेश लालवानी, सुरेश पंजाबी, आदि सहित श्री झुलेलाल नवयुवक मंडल, श्री झूलेलाल समर्थ पैनल के समस्त पदाधिकारियों एवं सदस्यगण व्दारा की गयी है।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!