
बूथ लेवल अधिकारियों का प्रशिक्षण 14 से 17 जुलाई तक
खंडवा 3 जुलाई, 2025 – भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश अनुसार निर्वाचन नामावलियों को त्रुटि रहित बनाने के लिए बूथ लेवल अधिकारियों को 14 से लेकर 17 जुलाई के बीच विधानसभा मुख्यालय पर प्रशिक्षित किया जाएगा। उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि 14 जुलाई को मांधाता विधानसभा क्षेत्र के बूथ लेवल अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसी तरह 15 जुलाई को हरसूद, 16 जुलाई को खंडवा तथा 17 जुलाई को पंधाना विधानसभा क्षेत्र के बूथ लेवल अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। यह प्रशिक्षण कुल 6 स्थानो पर दिया जाएगा। बूथ लेवल अधिकारियों के प्रशिक्षण के लिए जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान डाइट, प्रधानमंत्री कॉलेज आफ एक्सीलेंस एसएन कॉलेज खंडवा, शासकीय शिक्षा महाविद्यालय खंडवा, माखनलाल चतुर्वेदी शासकीय कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय खंडवा, जनपद पंचायत कार्यालय खंडवा तथा शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज खंडवा में व्यवस्था की गई है। उन्होंने बताया कि जिले में कुल 1066 बूथ लेवल अधिकारियों को प्रशिक्षित किया जाएगा।