
जनसुनवाई में अधिकारियों ने सुनी नागरिकों की समस्याएं
——
खण्डवा//शासन के निर्देशानुसार प्रत्येक मंगलवार को जनसुनवाई कार्यक्रम के तहत नागरिकों की शासकीय कार्यालयों से संबंधित समस्याओं का निराकरण अधिकारियों द्वारा किया जाता है। इसी क्रम में मंगलवार को अपर कलेक्टर श्री के.आर. बड़ोले ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में समस्याओं के आवेदन लेकर आए विभिन्न नागरिकों की समस्याएं सुनी और उनके त्वरित निराकरण के लिए मौके पर उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिए। इस दौरान संयुक्त कलेक्टर, अनुविभागीय अधिकारी सहित विभिन्न विभागों के जिला अधिकारीगण मौजूद थे।
जनसुनवाई में आवेदक मंशाराम निवासी ग्राम बेड़ाढाना दोगांलिया ने आवेदन कर संयुक्त रूप से कृषि भूमि का सीमांकन कराये जाने की मांग की, जिस पर अपर कलेक्टर श्री बड़ोले ने तहसीलदार खालवा को जांच कर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये। इसके अलावा आवेदक माँगीलाल निवासी ग्राम चिचली खुर्द द्वारा बताया गया कि आवेदक की भूमि पर बलपूर्वक कब्जा कर लिया गया है एवं कब्जा हटाने की माँग की गई, जिस पर अपर कलेक्टर श्री बड़ोले ने तहसीलदार मूँदी को जाँच कर समस्या का तत्काल निराकरण करने के निर्देश दिए।
जनसुनवाई में आवेदक श्री अय्युब लाला द्वारा आवेदन देकर बताया कि ग्राम पंचायत सिहाड़ा में मनरेगा योजना अंतर्गत फर्जी जॉबकार्डों से राशि गबन का आरोप लगाया, जिस पर अपर कलेक्टर श्री बड़ोले ने जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को जाँच कर नियमानुसार कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
जनसुनवाई में आवेदिका सोनीबाई सैन निवासी ग्राम चमाटी ने बताया कि उनके पति की गंभीर बीमारी के कारण इलाज के दौरान मृत्यु हो जाने के कारण आर्थिक सहायता की मांग की, जिस पर अपर कलेक्टर श्री बड़ोले ने श्रम विभाग को संबल योजना के अंतर्गत जांच कर पात्रता अनुसार लाभ दिलाने के लिए कहा। इसी प्रकार आवेदिका सीमा बाई निवासी ग्राम अमलपुरा ने आवेदन देकर बताया कि उनके पति की मृत्यु करंट लगने से हो गई थी जिस पर उचित आर्थिक सहायता की माँग की गई, जिस पर अपर कलेक्टर श्री बड़ोले ने एम.पी.ई.बी. विभाग को जाँच कर समस्या का निराकरण करने के लिए कहा। इस दौरान लगभग 72 आवेदन जनसुनवाई मेें प्राप्त हुए।