ताज़ा ख़बरें

आयुष्मान आरोग्य शिविर में 5145 से अधिक मरीजों का किया स्वास्थ्य परीक्षण

खास खबर

आयुष्मान आरोग्य शिविर में 5145 से अधिक मरीजों का किया स्वास्थ्य परीक्षण
——
खण्डवा//आयुष्मान भारत हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर के सात वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में समस्त आयुष्मान आरोग्य मंदिर – शहरी व ग्रामीण प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, मुख्यमंत्री संजीवनी क्लिनिक एवं उपस्वास्थ्य केंद्रों में मंगलवार को आयुष्मान आरोग्य शिविर लगाया गया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. ओ.पी. जुगतावत ने बताया कि शिविरों में 5145 के लगभग हितग्राहियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। चिकित्सा अधिकारी व सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा जांच कर निःशुल्क दवाईयां उपलब्ध कराई गई। 30 वर्ष व इससे अधिक उम्र के नागरिकों की एनसीडी के तहत उच्च रक्तचाप, मधुमेह की जाँच कर मरीजों को दवाईयाँ दी गयी। टीबी के संभावित मरीजों की जाँच कर लक्षण पाए जाने पर स्पूटम के सेंपल लिये गये। शिविर में सिकल सेल एनीमिया की स्क्रीनिंग कर सिकल सेल रोग से ग्रसित मरीजों को सिकल सेल कार्ड दिए गए। डॉ. जुगतावत ने कहा कि आयुष्मान आरोग्य मंदिर उपस्वास्थ्य केन्द्र पर ही बी.पी., शुगर व अन्य मरीजों को दवाईयाँ ग्राम स्तर पर ही मिलने से ग्रामीणजनों को शहर में आने की आवश्यकता नहीं होती है। ये दवाईयाँ सी.एच.ओ. के माध्यम से ग्राम स्तर पर ही उपलब्ध हो रही हैं। जिससे लोगों को ग्राम स्तर पर ही अच्छी स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध हो रही हैं। शिविर में स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं द्वारा मरीजों व नागरिकों को स्वास्थ्य शिक्षा प्रदान कर व्यक्तिगत स्वच्छता, योग, उचित खान-पान, मानसिक स्वास्थ्य व मौसमी बीमारियों से बचने के उपाय की जानकारी भी दी गयी। लू एवं अधिक तापमान से होने वाली बीमारी के बचाव के संबंध में आम नागरिकों को जागरुक भी किया जा रहा है। इसी क्रम में सी.एम.एच.ओ. डॉ. जुगतावत द्वारा विकासखण्ड छैगांवमाखन के आयुष्मान आरोग्य केन्द्र अहमदपुर खैगांव, जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. रश्मि कौषल ने खालवा विकासखण्ड के आयुष्मान आरोग्य केन्द्र खेड़ी में स्वास्थ्य शिविर का निरीक्षण किया।

 

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!