
एडिटर/संपादक/तनीश गुप्ता,खण्डवा
खंडवा के भजन गायक कलाकार मनोज लाड़ के गणगौर माता के गाये गीत निमाड़ में छाए हैं,
गणगौर माता के गाये गीतों की प्रसिद्धि के लिए संगीत प्रेमियों ने श्री लाड को दी शुभकामनाएं,
खंडवा।। दादाजी एवं किशोर दा की इस नगरी में संगीत से प्रेम करने वाले ऐसे कई कलाकार हैं जो अपनी आवाज के माध्यम से खंडवा का नाम रोशन कर रहे है, जिले एवं शहर में गणगौर महोत्सव बड़े धार्मिक उत्साह के साथ मनाया जाता है और गणगौर माता के निमाड़ी गीत पूरे निमाड़ में प्रचलित है, समाजसेवी व प्रवक्ता सुनील जैन ने बताया कि शहर के स्थानीय भजन गायक मनोज लाड़ द्वारा रचित एवं स्वरबद्ध किए गणगौर झालरिया गीत ,कसी लाऊ गणगौर माता, ,गणगौर महारानी, ,पधारो राणा देवी, ,गणगौर खेलन चल ओ सखी, ये सभी सभी गीत गणगौर पर्व पर बहुत पसंद किए जा रहे हैं। सुनील जैन ने बताया कि हर वर्ष गुरु पूर्णिमा, महाशिवरात्रि, चैत्र नवरात्रि, आदि धार्मिक अवसरों पर भजन गायक मनोज लाड के द्वारा रचित भजन सोशल मीडिया पर अपलोड किए जाते रहे हैं। इस वर्ष भी निमाड़ के प्रसिद्ध गणगौर पर्व पर झालरिया गीत कसी लाऊ गणगौर माता और गणगौर महारानी जो कि पश्चिम निमाड़ और पूर्व निर्माण मैं काफी पसंद किया जा रहा है। इस उपलब्धि पर शहर के संगीत प्रेमी मनोज लाड़ की इस उपलब्धि पर संगीत से जुड़े मंगलेश शर्मा, आशीष चटकेले, डॉ अशोक शर्मा, सुनील जैन,भूपेंद्र चौहान,अनिल गुहा,सत्येंद्र सोहनी,दीपक जोशी, संजय दुबे, राकेश पाठक, दिलीप पटेल सहित सभी ने हर्ष व्यक्त कर मनोज लाड़ को शुभकामनाएं एवं बधाई दी।