ताज़ा ख़बरें

पंधाना विधायक छाया मोरे ने किया प्राचीन बावड़ी के जीर्णोद्धार का भूमि पूजन

खास खबर

पंधाना विधायक छाया मोरे ने किया प्राचीन बावड़ी के जीर्णोद्धार का भूमि पूजन

खंडवा,पंधाना।। जनपद पंचायत पंधाना के ग्राम पंचायत घाटीखास में शनिवार को 300 वर्ष पुरानी ऐतिहासिक बावड़ी के जीर्णोद्धार कार्य का भूमि पूजन किया गया। समाजसेवी व प्रवक्ता सुनील जैन ने बताया कि यह कार्य जल गंगा संवर्धन अभियान के अंतर्गत किया जा रहा है। भूमि पूजन कार्यक्रम में पंधाना विधायक छाया मोरे ने भाग लिया और क्षेत्र में जल संरक्षण के महत्व पर जोर दिया। इसके साथ ही विधायक छाया मोरे ने ग्राम पंचायत घाटीखास में 5 लाख 80 हजार रुपये की लागत से निर्मित सीसी रोड का लोकार्पण भी किया। इस सड़क के निर्माण से ग्रामीणों को आवागमन में सुविधा होगी और विकास कार्यों को गति मिलेगी। इसके अलावा, बड़े महादेव में भी एक अन्य बावड़ी के जीर्णोद्धार के लिए भूमि पूजन किया गया। इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष फकीरचंद कुशवाह, ग्राम पंचायत सरपंच डिग्रीलाल शिंदे, जनपद पंचायत सीईओ सुरेश टेमने, जयपाल सिंह गौड़ सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे,विधायक छाया मोरे ने कहा कि ऐतिहासिक धरोहरों का संरक्षण और जल स्रोतों का पुनर्जीवन सरकार की प्राथमिकता है। उन्होंने ग्रामीणों से जल संरक्षण में सहयोग करने की अपील की और क्षेत्र में विकास कार्यों को आगे बढ़ाने का आश्वासन दिया। प्रवक्ता सुनील जैन ने बताया कि चुने हुए जनप्रतिनिधि का दायित्व निभाते हुए पंधाना विधायक छाया मोरै क्षेत्र के विकास के लिए लगातार सक्रिय प्रयास कर रही है और विकास कार्यों को बढ़ावा दे रही है, कार्यक्रम में ग्रामीणों ने विधायक का स्वागत किया और विकास कार्यों के प्रति आभार व्यक्त किया। इस पहल से क्षेत्र में जल संरक्षण और विकास को नई दिशा मिलेगी।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!