ताज़ा ख़बरें

जिला अस्पताल ने सौंपा बाल कल्याण समिति को नवजात,

समिति ने न्यायिक दायित्व के साथ निभाया सामाजिक दायित्व: किलकारी शिशु गृह को उज्जवल भविष्य के लिए खुद जाकर सौंपा नवजात शिशु,

जिला अस्पताल ने सौंपा बाल कल्याण समिति को नवजात,

समिति ने न्यायिक दायित्व के साथ निभाया सामाजिक दायित्व: किलकारी शिशु गृह को उज्जवल भविष्य के लिए खुद जाकर सौंपा नवजात शिशु,

खंडवा।। नवजात बालक बालिकाओं के लिए दादाजी की नगरी खंडवा उनके नए जीवन के लिए लगातार प्रेरणा बन रहा है, नववर्ष पर अस्पताल एस एन सी यू वार्ड में खुशी की लहर गूंजी जब परिसर मे गुड़ी पडवा के पावन पर्व पर नवजात शिशु का मंत्रो उच्चारण के साथ पं निखलेश जैन ने नामकरण किया, समाजसेवी सुनील जैन ने बताया कि जिसका कोई नहीं उसका परमात्मा होता है और दादाजी की नगरी में इस प्रकार के नवजात शिशुओ की रक्षा सुरक्षा कर उन्हें नए जीवन के लिए दंपतियों को सौंपने के लिए यह शहर एक पहचान बन चुका है, न्यायपीठ बाल कल्याण समिति अध्यक्ष प्रवीण शर्मा डा. कृष्णा वास्कल्ले, और किंजल जैन ने मुख्य स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अधिकारी डॉ ओ पी जुगतावत के मार्गदर्शन में नवजात शिशु को न्यायपीठ सदस्य स्वप्निल जैन, रुचि पाटिल, कविता पटेल, अध्यक्ष प्रवीण शर्मा के सानिध्य मे सुपुर्द किया, और न्यायपीठ बाल कल्याण समिति खंडवा कोरम ने न्यायिक दायित्व निभाने के साथ ही सामाजिक दायित्व का अनुपम उदाहरण प्रस्तुत करते हुए नवजात शिशु को उसके उज्ज्वल भविष्य को ध्यान में रखते हुए जिला चिकित्सालय के सहयोग से स्वयं जाकर किलकारी शिशु गृह मे प्रवेश दिलाया और शिशु गृह को सौंपा।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!