ताज़ा ख़बरें

हिंदू नव वर्ष आदिकाल से चली आ रही परंपरा है,

आज हमारी युवा पीढ़ी को अंग्रेजी हैप्पी न्यू ईयर नहीं हिंदू नव वर्ष का अध्ययन कराना है, ,,मंत्री विजय शाह,,

हिंदू नव वर्ष आदिकाल से चली आ रही परंपरा है,

आज हमारी युवा पीढ़ी को अंग्रेजी हैप्पी न्यू ईयर नहीं हिंदू नव वर्ष का अध्ययन कराना है, ,,मंत्री विजय शाह,,

खंडवा, गुड़ी पड़वा हिंदू नव वर्ष पर प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव द्वारा पूरे प्रदेश भर में विक्रमादित्य महोत्सव कार्यक्रम आयोजित कर नव वर्ष का एक अच्छा संदेश देने का सफल प्रयास किया गया, महाकाल की नगरी भगवान श्री कृष्ण की शिक्षस्थली, विक्रमादित्य की जन्मस्थली उज्जैन में जन्म लेने वाले मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव को ईश्वर का ही आशीर्वाद है जिन्होंने हमारे सारे धार्मिक त्योहारों को शासकीय रूप में भी मानने का निर्णय लेकर युवा पीढ़ी को देश की धर्म और संस्कृति का एक अच्छा संदेश दिया है यह बात प्रदेश के जनजाति कल्याण मंत्री डॉक्टर कुंवर विजय शाह ने किशोर भवन में आयोजित विक्रमादित्य महोत्सव कार्यक्रम के पश्चात पत्रकारों से चर्चा करते हुए कही, समाजसेवी व प्रवक्ता सुनील जैन ने बताया कि मध्यप्रधदेश के कैबिनेट मंत्री डॉ .विजय शाह ने हिंदू नववर्ष को सर्वश्रेष्ठ बताते हुए इसकी व्याख्या शानदार तरीके से की । मंत्री श्री शाह ने कहा कि अंग्रेजों के नए वर्षों को भूलकर हमे विक्रम संवत के नए वर्षों को अपनाना है और हमारे युवा पीढ़ी को भी 31 न्यू ईयर नहीं गुड़ी पड़वा हिंदू नव वर्ष को धार्मिक उत्साह के साथ मनाना है प्रवक्ता सुनील जैन ने बताया कि हिंदू नववर्ष और विक्रम संवत पर श्री शाह ऩे कहा कि हिंदू जीवन पद्धति अनादिकाल से चली आ रही है। मध्य प्रदेश का भी सौभाग्य है कि मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव भी उज्जैन से आते हैं। भगवान महाकाल, सम्राट विक्रमादित्य और विक्रम संवत का उल्लेख वेदों और पुराणों में भी है।अंग्रेजी नववर्ष गुलामी का प्रतीक अंग्रेजी नववर्ष को श्री शाह ने गुलामी मानसिकता बताते हुए कहा कि समृद्ध इतिहास इसका गवाह है कि अक्षांश और देशांत रेखाएं उज्जैन में ही मिलती हैं। यहां गणित, भूगोल और विज्ञान के आविष्कार व गणना से उज्जैन भरपूर रहा है। गुड़ी पड़वा के समय ही ईद, होली, फसलें, पलाश के फूल भी प्रकृति का वरदान है। समय की गणना अंग्रेज़ों से पहले उज्जैन में ही हुई थी। अंग्रेजों के हजारों साल पहले यह खोज की जा चुकी थी। इस अवसर पर मंत्री श्री शाह के साथ महापौर अमृता अमर यादव, विधायक कंचन मुकेश तनवे, जिला पंचायत अध्यक्ष की पिंकी वानखेडे सुनील जैन उपस्थित थे।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!