
“`जिला आपूर्ति अधिकारी डिंडोरी ने दिनांक 24.03.2025 को जानकारी देते हुए बताया है कि प्रमुख सचिव म.प्र. शासन खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग मंत्रालय भोपाल के पत्र क्रमांक / F-7-32/2013/29-1 भोपाल , दिनांक 03.02.2025 के द्वारा NFSA अंतर्गत समस्त पात्र परिवारों की मोबाइल सीडिंग एवं उनमे निवासरत सदस्यों की EKYC शतप्रतिशत कराये जाने के निर्देश दिए गए है इस सम्बन्ध में जिला प्रशासन द्वारा कार्यालय कलेक्टर (खाद्य शाखा) जिला डिंडोरी से आदेश क्रमांक 80 डिंडोरी दिनांक 18.02.2025 को जारी करते हुए शासन निर्देशानुसार अभियान चलाकर EKYC एवं मोबाइल सीडिंग कार्य को करने के निर्देश दिए गए हैl
डिंडोरी जिले में कुल परिवार 191222 तथा उनमे निवासरत 668088 सदस्यों के विरुद्ध 178567 परिवारों की मोबाइल सीडिंग तथा 481785 सदस्यों की ekyc का कार्य हुआ है जो जिले का क्रमश: 93 % एवं 72 % है जिले में अभी भी 12655 परिवार की मोबाइल सीडिंग एवं 186303 सदस्यों की ekyc का कार्य सीड करने हेतु शेष है l जिले के समस्त उपभोक्ता बंधुओ कृपया ध्यान दे प्रदेश में सार्वजनिक वितरण प्रणाली अंतर्गत स्मार्ट PDS की व्यवस्था लागू माह अप्रेल से होने जा रही है जिन परिवारों की मोबाइल सीडिंग होगी उनके राशन की जानकारी उन्हें मोबाइल नम्बर पर सन्देश के माध्यम से प्राप्त हो सकेगी l जिन हितग्राहियों की EKYC नहीं होगी इस व्यवस्था के तहत संभावित है कि आगामी समय पर उनकी राशन प्राप्ति की सुविधा में भी व्यवधान हो साथ ही उनका राशन बंद भी हो सकता है l
अतः डिंडोरी जिले के प्रिय उपभोक्ता बंधु असुविधा से बचे , आज ही बिना देर किये अपनी समीपस्थ सहकारी संस्थाओ / महिला समूह / वन समितियों / उपभोक्ता भण्डार / विपणन संघ सहकारी समिति द्वारा संचालित उचित मूल्य की दूकान पर जाकर अपने परिवार का मोबाइल नम्बर एवं राशन पर्ची में दर्ज सभी सदस्यों की ekyc दिनांक 31.03.2025 तक करा ले , आप ध्यान दे सरकार द्वारा यह सुविधा एकदम नि: शुल्क मुहैया कराइ जा रही है l उक्त सुविधा का लाभ ले ताकि राशन प्रदायिगी की सुविधा आपको निरंतर बनी रहे l“`