
एडिटर/संपादक:-तनीश गुप्ता✍️
*सद्भावना मंच ने सुरसम्राज्ञी लता मंगेशकर की पुण्यतिथि मनाई।*
खंडवा। गंगा अटल सेवा। भारत रत्न, कंठ कोकिला लता मंगेशकर की पुण्यतिथि के अवसर पर सद्भावना मंच सदस्यों ने उनके चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किये। यह जानकारी देते हुए मंच के निर्मल मंगवानी ने बताया कि लता जी के गानों को कराओके ट्रैक म्यूजिक पर एक से बढ़कर एक जगह जगह गुनगुनाये जाने वाले प्रचलित नग़्मे गाकर सदस्यों ने शमा बांध दिया। इस अवसर पर मंच संस्थापक प्रमोद जैन, पूर्व डीएसपी आनंद तोमर, सुरेंद्र गीते, ओम पिल्ले, डॉ जगदीश चौरे, देवेंद्र जैन, डॉ एमएम कुरैशी, सुभाष मीणा, अर्जुन बुंदेला, निर्मल मंगवानी, एन के दवे, गणेश भावसार, राधेश्याम शाक्य, आदि सदस्य मौजूद थे।