ताज़ा ख़बरें

हनुमान गड़ी पर मध्य प्रदेश ब्लॉक शिक्षक संघ का चुनाव आयोजित किया गया

रिपोर्टर संजय जैन बडौद आगर मालवा

आगर जिले के बड़ोद में हनुमानगढ़ पर मध्य प्रदेश ब्लॉक शिक्षक संघ का चुनाव आयोजित किया गया इस दौरान नारायण से सिसोदिया सर्वसम्मति से अध्यक्ष चुने गए वहीं अन्य पदाधिकारी की भी नियुक्ति की गई

चुनाव में विनोद राठौड़ को ब्लॉक अध्यक्ष और कैलाश विश्वकर्मा को सचिव चुना गया l

मदनलाल कारपेंटर कोषाध्यक्ष बने, जबकि अशोक नागर और शाम विश्वकर्मा को उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया संतोष राठौड़ और प्रेम नारायण विश्वकर्मा सह सचिव बने

कार्यकारिणी में श्वेता भावसार, रीमा क्षोत्रिय, विक्रम सिंह, कैलाश परमार, भावना चौकसे, संध्या गया l सभी पदाधिकारी का चयन सर्वसम्मति से किया गया l

नव नियुक्त नियुक्त अध्यक्ष नारायण सिंह सिसोदिया ने संगठन को मजबूत करने और शिक्षकों के हितों के लिए सदैव तत्पर रहने का संकल्प l तहसील और

विकासखंड इकाई के निर्वाचन अधिकारी संतोष जैन तथा मंगलेश सोनी की देखरेख में यह चुनाव प्रक्रिया पूरी हुई l

कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष राधेश्याम शर्मा, जिला सचिव बृजमोहन चौहान, संगठन मंत्री गोपाल गिरी गोस्वामी और जिला मीडिया प्रभारी मनोज सागर

सहित कई वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे

यह जानकारी मंगलेश जी सोनी द्वारा दी गई

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!