एडिटर/संपादक-तनीश गुप्ता
आंगनवाड़ी केंद्र में महिलाओं को स्वास्थ्य एवं पोषण की दी जानकारी
खण्डवा 14 जनवरी, 2025 – मकर संक्रांति के विशेष पर्व एवं विभाग द्वारा संचालित मंगल दिवस गतिविधि अंतर्गत एकीकृत बाल विकास परियोजना खण्डवा शहरी के महालक्ष्मी वार्ड अंतर्गत गायत्री कॉलोनी स्थित आंगनवाड़ी केंद्र में गर्भवती महिला श्रीमती कविता पाल एवं श्रीमती गायत्री सोनी का गोद भराई कार्यक्रम किया। साथ ही 6 माह पूर्ण करने वाले बालक शिवांश मिश्रा का अन्नप्राशन किया, गर्भवती महिला को हल्दी कुमकुम कर सुहाग की सामग्री भेंट की गई। कार्यक्रम में उपस्थित समस्त महिलाओं एवं छह माह पूर्ण होने वाले बच्चों को बुलाकर उन्हें स्वास्थ्य एवं पोषण की जानकारी दी और कहा कि खानपान में पौष्टिकता का ध्यान रखना है एवं स्वच्छता का भी ध्यान रखना है। साथ ही महिलाओं एवं बच्चों को टेक होम राशन का वितरण भी किया गया। कार्यक्रम में वार्ड की आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सहायिका सेक्टर सुपरवाइजर श्रीमती सुनीता पटेल एवं परियोजना अधिकारी श्रीमती पूजा राठौर उपस्थित थे।