रिपोर्टर संजय जैन बड़ोद आगर मालवा
स्व. श्री शंकर लाल टेलर (पोस्टमैन) की द्वितीय पुण्यतिथि पर बडौद में हुआ रक्तदान शिविर का आयोजन
बडौद- स्व. श्री शंकर लाल टेलर (पोस्टमैन) की द्वितीय पुण्यतिथि पर हनुमान गढ़ी मित्र मंडल एवं नितिन टेलर मित्र मंडल द्वारा द्वितीय पुण्यतिथि पर द्वितीय रक्तदान
शिविर का आयोजन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बडौद में किया गया,जिसमें 51 रक्तदाताओं ने किसी का जीवन बचाने ओर संकट के समय काम आने की अपनी
प्रतिबद्धता व्यक्त करते हुए रक्तदान किया एवं युवाओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया,चिकित्सा टीम में कविता
नागदिया,रीना झाला,सीमा शर्मा,कैलाश पुष्पद,विवेक शर्मा,ईश्वरजी,विशाल सरगरा,कमल आंजना ने इसे संपन्न करवाया । आयोजन टीम में जगदीश
लबाना,कृष्णा हिन्दू,तरुण शर्मा,राजा सलोकी,जगदीश सूर्यवंशी,प्रकाश शर्मा,शंकर सिंह,सुरेश सिंह,राहुल
लववंशी,राजेंद्र गिर,लखन सेन आदि उपस्थित थे। जानकारी हनुमान गढ़ी मित्र मंडल के तरुण शर्मा ने दी।