
उत्कृष्ट विद्यालय मैदान पर महाराज नो मेलो 15
दिवसीय मेले का भी शुभारंभ हुआ
रिपोर्टर = भव्य जैन
झाबुआ नगर के उत्कृष्ट विद्यालय मैदान से विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल के संयुक्त तत्वाधान में नगर के आसपास रहने वाले ग्रामीण जन द्वारा शौर्य यात्रा निकाली गई।
इस यात्रा का संदेश अपने हिंदू धर्म का कड़ाई से पालन करना , झूठे प्रलोभन में आकर अपना धर्म परिवर्तन न करना एवं अपने आसपास रहने वाले लोगों को भी अपना धर्म परिवर्तन न करने देना ओर सत्य सनातन धर्म का ईमानदारी से पालन करने का संदेश दिया।
इस यात्रा में बड़ी संख्या में ग्रामीण महिला एवं पुरुष उपस्थित थे।
यह यात्रा उत्कृष्ट विद्यालय मैदान से प्रारंभ होकर पूरे नगर में भ्रमण कर वापस उत्कृष्ट विद्यालय मैदान पर जाकर समाप्त हुई, इसके पश्चात महाराज नो मेलो मेला उत्सव का प्रारंभ हुआ।
यह मेला आदिवासी संत खूम सिंह महाराज द्वारा आरंभ करवाया गया था, जो कि आज से 15 दिन तक चलेगा, इस मेले में नगर के लोगों सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण लोग भी आते हैं।