ताज़ा ख़बरें

*सद्भावना मंच द्वारा नववर्ष सेवा सहयोग एवं सद्भावना के संकल्प के साथ मनाया गया*

*गत वर्ष की तरह इस वर्ष भी किये जायेगे सेवा सम्मान के आयोजन।*

*सद्भावना मंच द्वारा नववर्ष सेवा सहयोग एवं सद्भावना के संकल्प के साथ मनाया गया*

*गत वर्ष की तरह इस वर्ष भी किये जायेगे सेवा सम्मान के आयोजन।*

खंडवा।। सद्भावना मंच सदस्यों द्वारा इंदौर रोड स्थित एक फार्म हाउस पर अंग्रेजी नववर्ष 2025 को सेवा सहयोग एवं सद्भावना के संकल्प के साथ संकल्प दिवस के रुप में मनाया गया। यह जानकारी देते हुए मंच के निर्मल मंगवानी ने बताया कि आयोजित कार्यक्रम के दौरान मंच संस्थापक प्रमोद जैन व्दारा उपस्थित सभी सदस्यों को नववर्ष की शुभकामनाएं देते हुए अपने उद्बोधन में कहा कि मंच व्दारा आप सभी के सहयोग एवं सदभाव से गत वर्ष सेवा सहयोग एवं सद्भावना के कार्य किए गए और आज हम यह संकल्प लें कि नववर्ष में भी इसी संकल्प को आगे बढायेगें। नया साल नए सिरे से शुरुआत करने का मौका है, अतीत को भूलकर भविष्य को गले लगाने का मौका है। नए साल में आपको शांति, प्यार और हंसी खुशी की शुभकामनाएं। इस मौके पर अनेक मंच सदस्यों द्वारा कराओके पर नव वर्ष का गीतों के माध्यम से स्वागत किया। इस अवसर पर मंच संस्थापक प्रमोद जैन, पूर्व डीएसपी आनंद पाल तोमर, सुरेंद्र गीते, डॉ जगदीशचंद्र चौरे, सुनील जैन, डॉ आशाराम पटेल, श्याम तलेरजा जलगांव, देवेंद्र जैन, सुनील सोमानी, एनके दवे, ललित चौरे, योगेश गुजराती, गणेश भावसार, केबी मनसारे, लक्ष्मीचंद खटवानी, धीरज दवे, विजया द्विवेदी, राजेंश खांडे, रजत सोहनी, राधेश्याम शाक्य, मुरली कोटवानी, अर्जुन बुंदेला, नारायण फरकले, धीरज नेगी, कन्हैया मंडलोई, अशोक पारवानी, जितेंद्र पटेल, प्रथमेश पटेल, विकी सामरे, सुभाष मीणा, कैलाश पटेल आदि सहित अनेक मंच के सदस्य, गणमान्यजनों ने उपस्थित होकर नव वर्ष पर एक दूसरे को गले मिलकर बधाइयां दी।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!