किसानों में चीनी लहसुन का विरोध बढ़ने लगा।कृषि मंत्री के नाम किसानों ने सौपा ज्ञापन।
भारतीय किसानों में चीनी लहसुन का विरोध बढ़ने लगा है। पिछले दिनों जावरा मण्डी में चिनी लहसुन मीली थी जीस का किसानों ने विरोध किया था, जीसके बाद इसको कांग्रेस ने भी अपना मुद्दा बनाया है। पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने भी जावरा पहुंच कर अपना बयान देकर सरकार को घेरने लगे हैआज भारतीय किसान संघ ने भी तहसील स्तर पर ज्ञापन दिया। खाचरोद ईकाई द्वारा केन्द्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान व मुख्यमंत्री मोहन यादव के नाम तहसीलदार सुभाष सुनहरे को ज्ञापन दिया गया जिसमें प्रमुख मांगे चीन से जौ लहसुन भारत में आ रही है उसे तुरंत बंद किया जाए , क्योंकि भारतीय किसानों की लहसुन की किमत नहीं मीलने से आर्रथिक नुकसान उठाना पड़ रहा है साथ ही किसानों को चुनावी वर्षों में राज्य सरकार एवं केंद्र सरकार ने गेहूं 3100रुपये कुंटल में खरीदने की घोषणा की थी जिसे समर्थन मुल्य पर खरीद कर पूरा किया जाए, नर्मदा किसान हितैषी सिंचाई योजना से तहसील के सभी गांवों को जोड़ा जाए, तालाबों का पानी व्यवस्थित नेहरो में छोड़ा जाए जिससे कि किसान अपनी फसलों की सिंचाई समय पर कर सके , बायपास रोड के पास बन रही मटर फली मंडी का निर्माण कार्य जल्द से जल्द पुर्ण कर मंडी चालू की जाएं आदि मांगों को लेकर ज्ञापन दिया गया।