WIFS(विफ़्स)कार्यक्रम के अंतर्गत “एनीमिया मुक्त भारत” के उद्देश्य को लेकर स्कूलों में चलाए जा रहे हैं एनीमिया दूर करने वाले गोली(आयरन फोलिक एसिड गोली)का वितरण की जांच करने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर संजय बसाक, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉक्टर सी. आर. मैत्री के साथ शहर के कन्या क्रमांक 2 हाई स्कूल पहुंचे। स्कूल में खून की कमी से होने वाले रोग एवं उसके बचाव के लिए आयरन फोलिक एसिड गोली का महत्व बताते हुए इसके साप्ताहिक सेवन कि विधि के बारे में जानकारी दी गई।
एनीमिया से मानसिक और बौद्धिक विकास और बच्चों के पढ़ाई में पढ़ने वाले असर के बारे में बताया गया इस अवसर पर इस कार्यक्रम के डिवीजनल कोऑर्डिनेटर चंद्रजीत राणा और अभिलेंद्र त्रिवेदी स्टेट हेड (एमआई )उपस्थित रहे .इसके पश्चात टीम द्वारा जैतगिरी माध्यमिक/ हाई स्कूल, फारसीगांव, माध्यमिक/हाई स्कूल और बकावंड के माध्यमिक/ हाई स्कूल का दौरा किया गया।
जहां पर हाथों की साफ सफाई के लिए करने के बारे में प्रचलित पद्धति (सुमन के )के बारे में बच्चों को बताया गया और सप्ताह में एक दिन मंगलवार या शुक्रवार को प्रत्येक स्कूल के विफ्स के लिए निर्धारित नोडल शिक्षक को साप्ताहिक गोली को बच्चों को देने के लिए बताया गया।
छत्तीसगढ़ शासन की योजना वीकली आयरन फोलिक एसिड सप्लीमेंटेशन(WIFS कार्यक्रम) के अंतर्गत बस्तर क्षेत्र में स्कूली बच्चों के बीच एनीमिया को दूर करने हेतु यह कार्यक्रम पूरे छत्तीसगढ़ में चलाया जा रहा है जिसकी प्रगति की जांच हेतु सीएमएचओ और जिला टीकाकरण अधिकारी के नेतृत्व में टीम द्वारा इन स्कूलों में कार्यक्रम के प्रगति की जांच की गई। यह जानकारी मीडिया अधिकारी शकील खान,कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जगदलपुर जिला बस्तर के द्वारा दी गई है।