ताज़ा ख़बरें

अवैध रेत परिवहन करते 7 ट्रैक्टर जब्त

भड़गांव में रेत माफिया पर बड़ी कार्रवाई


जलगांव-जिले में रेत तस्कर हो या गुटखा माफिया जैसे मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। भड़गांव-पाचोरा से अवैध रेत परिवहन मामले सामने आ रहे हैं। पाचोरा के परधाडे में राजस्व विभाग ने अवैध रेत परिवहन करने वाले छह ट्रैक्टरों को जब्त किया और पाचोरा तहसील कार्यालय में जमा किए गए। इसके अलावा, जब भड़गांव शहर में अवैध रेत उत्खनन चल रहा है, तो भडगांव राजस्व विभाग की टीमों ने तहसील के गिरड से अवैध रेत परिवहन करने वाले एक ट्रैक्टर को भी जब्त किया। जब्त वाहनों पर दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।

नायब तहसीलदार विनोद कुमावत, सर्कल अधिकारी आरडी पाटिल, ग्राम राजस्व अधिकारी नदीम शेख कुरंगी, राहुल पवार, आशीष काकड़े, दीपक दावंगे, अविनाश जंजले, सुनील राजपूत, अतुल देवरे, अतुल पाटिल, पटवारी अमोल शिंदे, प्रदीप काले, तेजस बरहाटे, योगेश व्यास, अजमल शाह आदि ने कार्रवाई की।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!