ताज़ा ख़बरें

*महापौर के नेतृत्व में आत्मनिर्भर वार्ड कार्यक्रम से स्वच्छता की ओर एक और कदम*

खबर नगर निगम से...

खण्डवा-स्वच्छता सर्वेक्षण 2024 के अंतर्गत आज संत विनोबा भावे वार्ड के विट्ठल नगर में आत्मनिर्भर वार्ड कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया। महापौर श्रीमती अमृता अमर यादव के नेतृत्व में आयोजित इस कार्यक्रम में स्वच्छता को प्रोत्साहित करने और गीले कचरे के प्रबंधन हेतु होम कंपोस्टिंग के महत्व पर चर्चा की गई।

कार्यक्रम में घर से निकलने वाले गीले कचरे से होम कंपोस्टिंग के माध्यम से खाद बनाने की सरल विधि के बारे में जानकारी दी गई। साथ ही, वार्डवासियों को प्रेरित करने के लिए होम कंपोस्टिंग के लिए विशेष मटके भी वितरित किए गए। इस पहल का उद्देश्य गीले कचरे को घर पर ही नष्ट कर खाद में परिवर्तित करना है, जिससे पर्यावरण संरक्षण और स्वच्छता दोनों को बढ़ावा मिलेगा।इस अवसर पर नगर निगम अध्यक्ष श्री अनिल विश्वकर्मा, वार्ड पार्षद श्रीमती रोशनी गोलकर, और बड़ी संख्या में वार्डवासी उपस्थित रहे।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!