*राज्य अधिवक्ता परिषद द्वारा रामनगर के अधिवक्ता संघ कमेटी को किया गया भंग।*
*नवीन चुनाव करायें जाने का सचिव राज्य अधिवक्ता परिषद द्वारा किया गया लेख।*
रामनगर मैहर– मध्यप्रदेश राज्य अधिवक्ता परिषद जबलपुर द्वारा अधिवक्ता संघ रामनगर में नवीन चुनाव हेतु कार्यकारिणी समिति का गठन किया गया है।
अधिवक्ता संघ रामनगर के अध्यक्ष का कार्यकाल 04-05-2024 को समाप्त हो जाने से शिकायत पश्चात राज्य अधिवक्ता परिषद जबलपुर द्वारा अध्यक्ष संघ रामनगर की कमेटी को भंग कर दिया गया है। जिस पर नवीन चुनाव सुनिश्चित किया गया है।
राज्य अधिवक्ता परिषद द्वारा पांच सदस्यीय टीम का गठन किया गया। जिनके माध्यम से नवीन निर्वाचन कार्य संपन्न कराया जाना है। जिसमे——:
1. एडवोकेट बद्री विशाल सिंह तिवारी – संयोजक।
2. एड.कुलदीप श्रीवास्तव- सदस्य।
3. एड.बीरेंद्र कुमार पाण्डेय – सदस्य।
4. एड.दीना सिंह – सदस्य।
5. एड.प्रमोद कुमार मिश्रा-सदस्य।👇