
मामू भांजा मामले में चलता रहेगा आंदोलन : प्रदीप गंगा
संयुक्त व्यापार मंडल अलीगढ़ की एक वृहद सभा हीरालाल वारहसैनी इंटर कॉलेज जीटी रोड अलीगढ़ पर मुख्य संयोजक प्रदीप गंगा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई बैठक में विभिन्न व्यापारी संगठन के प्रतिनिधिओ ने कहा मामू भांजा बाजार में हुई डकैती की घटना में भीड़तंत्र के दवाब में एक डकैत के पुलिस की अभिरक्षा में मर जाने पर पुलिस द्वारा पीड़ित परिवार व मोहल्ले के व्यापारियो को गलत धाराओं में जेल भेज दिया । जब तक प्रशासन जेल गए व्यापारियों को जेल से मुक्त होने का मार्ग प्रशस्त नही करता है , तब तक यह व्यापारी आंदोलन आगे चलता रहेगा । धीरे धीरे पूरे हिन्दू समाज को एकत्र करता रहेगा । बैठक में वक्ताओं ने अपने वक्तव्य रखकेर व्यापारी समाज की सामूहिकता की शक्ति का प्रदर्शन निरंतर रखने का आह्वान किया । इस दौरान सन्तोष वाष्णेय , राहुल वाष्र्णेय उमेश गौड़ , गोपाल राजपूत , प्रदीप वर्मा , वीरेंद्र चौधरी , हरेंद्र सिंह , प्रिया सिंह चौहान , गोरी पाठक , मंयक मनू , अमित अग्रवाल , दीपक चौधरी पार्षद , विनोद माहौर पार्षद , कुलदीप सिंह टीटू , शेलेन्दर सक्सेना , गोरव वर्मा , मधुकर आर्य , कमल गुप्ता वावा , गणेश घूंघट , कंया लाल गुप्ता आदि व्यापारी मौजूद रहे ।