vande bharat live tv news कैमूर बिहार से अफसार आलम की रिपोर्ट
दिनांक 25/06/2024 को जिला पदाधिकारी कैमूर श्री सावन कुमार के द्वारा ई०वी०एम०/वी०वी०पैट के प्रथम स्तरीय जांच के निमित्त मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के अध्यक्ष/सचिव के साथ बैठक की गई।
* संयुक्त सचिव बिहार पटना के पत्र के आलोक में आगामी बिहार विधानसभा के 203 रामगढ़ निर्वाचन क्षेत्र के उपचुनाव 2024 हेतु ई०वी०एम०/वी०वी०पैट के प्रथम स्तरीय जांच दिनांक 01.07.2024 से प्रारंभ होगी।
* बैठक में जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी एवं राजनीतिक दल के अध्यक्ष/सचिव उपस्थित थे