Lok Sabha Chunav 2024Uncategorizedअन्य खबरेताज़ा ख़बरें

अंतरराष्ट्रीय नशा मुक्ति अभियान पखवाड़ा अंतर्गत भोपाल पुलिस कर रही लोगों को नशे के दुष्प्रभावों से सचेत

भोपाल रिपोर्टर देवेन्द्र कुमार जैन
अंतरराष्ट्रीय नशा मुक्ति अभियान पखवाड़े के तहत वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा निर्देशों के तारतम्य में भोपाल पुलिस शहर के समस्त थाना क्षेत्र की बस्तियों, कॉलोनी, सार्वजनिक स्थानों पर नशा मुक्ति हेतु जागरूकता अभियान चला रही है, विभिन्न प्रकार के नशे से होने वाले नुकसान एवं समाज में दुष्प्रभाव के बारे मे एवं बच्चों व युवाओ में नशा का बढ़ता प्रचलन से होने वाले गंभीर परिणामों एवं अपराधों के सम्बंध में जागरूक कर रही है। इसी क्रम में रविवार को थाना हबीबगंज, कोतवाली, मंगलवारा, अरेरा हिल्स, अवधपुरी, मिसरोद, अयोध्या नगर, हनुमान गंज, रातीबढ़, निशातपुरा, एमपीनगर, ऐशबाग इत्यादि थाना क्षेत्रों में नशा मुक्ति जागरूकता अभियान के तहत थाना क्षेत्र में अलग-अलग कॉलोनी, झुग्गी बस्तियों, चौराहा में जाकर नशे से होने वाले दुष्परिणामों के बारे में जानकारी दी गई। खासकर की युवा वर्ग से पुलिस प्रशासन की ओर से अपील की गई तथा नशे के दुष्परिणाम के बारे में बताया गया। कालोनियो,कॉलेजों, स्कूलों में जा जाकर तथा आम लोगो के बीच जागरूकता कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं , साथ ही मार्केट में व्यापारियों के साथ नशा मुक्ति अभियान के तहत नशा मुक्त रहने नशा मुक्त समाज बनाने के संबंध में जागरूकता अभियान किया एवं व्यापारियों को नशा न करने के संबंध में शपथ दिलवाई गई ।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!