
प्रयागराज में तेज रफ्तार अनियंत्रित होकर एक सफारी कार पलट गई। हादसे में एक शख्स की मौत हो गई है। वहीं उसका 4 साथी घायल हुए हैं। मामला उतराव थाना क्षेत्र के खोदायपुर नेशनल हाईवे का है।
कार चालक बीती रात खोदायपुर हाईवे सर्विस रोड पर बलीपुर की तरफ से सहसो जा रहा था। स्थानीय लोगों का कहना है कि कार की रफ़्तार काफी तेज थी। चालक का नाम दीपक कुमार (25) है।जोकि एकडला उतरांव का रहने वाला है। हादसे में उसकी मौके पर ही मौत हो गई थी। घायलों में सत्यम यादव, बंटी, रिजवान, मो. अमन शामिल है। जिनका इलाज जारी है।
लोगों ने बताया, कार की रफ्तार बहुत तेज होने से पेड़ से टकरा गई थी। टक्कर होने के बाद कार पलट कर नाली में जा फंसी। ग्रामीणों ने किसी तरह से सभी घायलों को बाहर निकाला। एम्बुलेंस से सभी को अस्पताल भेजा है। वहीं मृतक का अंतिम संस्कार कर दिया गया है।