प्रभु रीठेश्वरनाथ धाम रीठी मे विशाल भंडारा हुआ संपन्न
दस हज़ार से अधिक भक्तजनों ने चखा प्रसाद का स्वाद
सांगीपुर क्षेत्र के रीठी गांव में सामूहिक नौ दिवसीय श्रीराम कथा का आयोजन के पश्चात् समस्त भक्तजन और गॉव वासियों ने विशाल भंडारे का आयोजन किया । कथाव्यास वृन्दावन धाम के रामकरन जी महाराज जी के सरक्षण मे समस्त भक्तजनों ने भक्तिमय हो भंडारे के कार्यक्रम मे सराबोर दिखे।रीठेश्वरनाथ प्रभु के दर्शन और जयकारो से सम्पूर्ण क्षेत्र रंगा नजर आया भक्तों की आस्था और विश्वास के आगे गर्मी भी रुकावट नहीं खड़ी कर सकी तेज गर्मी मे लोगों का उत्साह देखते ही बन रहा था ।
प्रभु रीठेश्वरनाथ धाम की कृपा से और श्रीधर दुबे गुरूजी के आशीर्वाद से मंदिर समिति के मुखिया श्री शारदा वर्मा ने भंडारे की भूमिका प्रमुख रही । कार्यक्रम की देखरेख रमेशचंद्र महाराज सोनू भैया गोविन्द शिवराम वर्मा रोशन विक्रम वर्मा सूर्यबली इंद्रबली राम बहादुर श्यामलाल नन्हे वर्मा इंद्रपाल सुभाष सीताराम पाल राम प्यारे दयाराम शिवम विश्व नाथ मास्टर राम खेलावन यादव नरेन्द मणि सोमेन्द्र मणि पटेल इंदल वर्मा दिनेश वर्मा आदि हजारों की संख्या मे भक्तजनों की देख रेख मे हजारों की संख्या मे श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया |