
जिला फतेहपुर थाना कोतवाली अबू नगर ईदगाह का मामला हिन्दुस्तान में गंगा जमुना तहजीब है चंद लोग माहौल खराब कर रहे है सूत्रों के हवाले से मकबरा मंदिर को लेकर विवाद हुआ दिनांक 11/8/25 को दूसरे समुदाय के लोगों ने मकबरा के ऊपर भगवा रंग का झंडा लगा दिया और मजार तोड़ दिया जिसके बाद प्रशासन ने कड़ी कारवाई की 10 लोगो के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया 150लोग अज्ञात है मकबरा की सुरक्षा और
![]()
बढ़ा दिया है प्रशासन फोटो ग्राफी वीडियो खंगाल रही जिसके बाद प्रशासन ने आश्वासन दिया है उन लोगों के खिलाफ कड़ी कारवाई होगी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के शासन में गुनाह गर बच नहीं सकता है चाहे किसी समुदाय का हो। जिला रिपोर्टर मो o हफीज