
हरदोई।राष्ट्रीय सनातन विचार धारा के संरक्षक अवधूत अघोरी बाबा जूना अखाड़ा ने कहा कि जहां एक तरफ लोग सनातनी होते हुए भी सनातन धर्म को भूल गए है।ऐसे में वो सनातन धर्म को फिर से सभी के अंदर लाना चाहते हैं इस मुद्दे को लेकर अभी हल ही में वे केंद्रीय मंत्री बनवारी लाल वर्मा से मुलाकात की और उनसे सनातन धर्म को लेकर विचार विमर्श किया।
मंत्री जी ने आश्वासन दिया कि सनातन धर्म को लेकर उनसे जो भी मदद होगी वो करेंगे।