
प्रदेश सरकार के महात्मा ज्योतिराव फुले जन स्वास्थ्य योजना का लाभ अब सफेद राशनकार्ड धारी को मिलेगा। इसके लिए राशनकार्ड आधार नंबर से लिंक कराना होगा। महाराष्ट्र के खाद्य नागरिक आपूर्ति विभाग ने सभी जिला आपूर्ति अधिकारियो को सफेद राशनकार्ड को आधार नंबर से लिंक करने की कार्यवाही शीघ्र करने कहा गया है। प्रदेश सरकार ने महात्मा ज्योतिराव फुले जन स्वास्थ्य एवं केंद्र सरकार की प्रधानमन्त्री आयुष्मान भारत जन स्वास्थ्य योजना को एक साथ जोड़कर लागू करने का फैसला लिया है। इसके लिये योजना का दायरा बढ़ाकर डेढ़ लाख रूपय से पांच लाख रूपय करनेका फैसला लिया है। जानकारी के अनुसार इस स्वास्थ्य बीमा योजना का लाभ महाराष्ट्र राज्य के नागरिकों को जुलाई महिने से मिलना आरंभ हो जायेगा।इससे राज्य के सभी राशनकार्ड धारी इस योजना का लाभ ले पायेगे। योजना का लाभ लेने के लिए राशनकार्ड अथवा निवास प्रमाणपत्र होना चाहिए। तथा राशनकार्ड का आधार से लिंक होना भी जरूरी है।