
*प्रेस नोट*
*प्रदीपन संस्था, श्रम विभाग, पुलिस विभाग, एवं महिला एवं बाल विकास विभाग की संयुक्त कार्यवाही, मुक्त कराए गए 30 बाल श्रमिक*
1 जून से 30 जून 2024 तक बाल एवं किशोर श्रमिकों का अखिल भारतीय बचाव एवं पुनर्वास अभियान राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग भारत सरकार द्वारा चलाए जा रहा है। इस अभियान के दौरान प्रदीपन संस्था श्रम विभाग, पुलिस विभाग,महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा बैतूल जिले में जागरूकता का कार्य किया जा रहा हैं इस कार्य के दौरान प्रदीपन संस्था ने ब्लॉक बैतूल ,चिचोली, भीमपुर, भैंसदेही मे अवेयरनेश के दौरान 30 बाल श्रमिको को चिन्हित किया गया एवं आज दिनांक 19/06/2024 को ईटारसी रोड में श्रम विभाग, पुलिस विभाग(कोतवाली बैतूल ),महिला एवं बाल विकास विभाग तथा प्रदीपन संस्था की संयुक्त टीम द्वारा 6 बच्चों को रेस्क्यू कर पालकों के सुपुर्द किया गया किया एवं श्रम विभाग द्वारा कार्रवाई की गई।