Lok Sabha Chunav 2024Uncategorizedअन्य खबरेताज़ा ख़बरें

नोहर ड्रीम ओलंपिक स्पोर्ट्स एकेडमी का किया गया उद्घाटन।

http://( मोहरसिंह ) नोहर,जिला,हनुमानगढ़,राजस्थान। नोहर शहर में ड्रीम ओलंपिक स्पोर्ट्स अकैडमी का उद्घाटन आज आपला स्कूल ऑफ एजुकेशन नोहर के निदेशक महेश शर्मा द्वारा किया गया। विशेष मेहमानों के साथ मुख्य अतिथि महेश शर्मा ने फीता काटकर एकेडमी का उद्घाटन किया गया गया। जानकारी देते हुए इंडियन कॉर्नहाल संगठन के प्रधान नंदसिंह कौड़ी ने बताया कि इसके अंदर इंडोर और आउटडोर दोनों तरह के खेल करवाए जाएंगे, जिसमें इंडोर में ताइक्वांडो, कराटे, किक बॉक्सिंग, बॉक्सिंग और

सेल्फ डिफेंस योग आदि इंडोर गेम करवाए जाएंगे और आउटडोर गेम में जैसे 800 मीटर, 400 मीटर, जैवलिन थ्रो, शॉट पुट, नेटबॉल ,मलखंब नेटबॉल ,किक बॉक्सिंग, फुटबॉल, रग्बी कॉर्न हॉल वॉल आदि,इन गमो में अच्छी ट्रेनिंग लेकर बच्चे नेशनल और इंटरनेशनल स्तर पर अपनी अच्छी जगह बना सकते हैं। साथ ही बताया कि जो जहां पर ट्रेनर होंगे, कोच होंगे वे सब नेशनल स्तर के होंगे। उद्घाटन कार्यक्रम में महेश शर्मा के साथ आशीष पूनिया,नंदसिंह कोड़ी,डाक्टर सुरेंद्र पूनिया,शिक्षाविद्ध सुभाष, चंदन शर्मा सहित गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!