Lok Sabha Chunav 2024Uncategorizedअन्य खबरेउत्तर प्रदेशताज़ा ख़बरें

आगरा मैं आंधी तूफान से जगह _जगह पेड़ होर्डिंग गिरे

रास्ते बंद लोगो के सामने समस्या इन्हे हटाएगा कोन

आगरा

आगरा मैं आज साम को  आए आंधी तूफान ने तबाही मचा कर रख दिया है ,जगह जगह पेड़ और होर्डिंग गिर गए है.इसे रास्ते बंद हो गए है. भगवान टॉकीज पर साइनेज गिरजाने के कारण काफी देर तक एमजी रोड का रास्ता अब रूद्र रहा. इसके अलावा शहर की कई कॉलोनी में और मुख्य रास्तों पर भी पेड़ गिर गए हैं ऐसे में लोगों के सामने आवागवन अवरुद्ध होने की समस्या पैदा हो गई है. नेहरू नगर, खनदारी केंद्रीय हिंदी संस्थान रोड पर भी बीच सड़क पर पेड़ गिर गए हैं.

 

 

 

देहात मैं भी तबाही.

आगरा में आए आंधी तूफान ने देहात क्षेत्र में भी तबाही मचाई है तेज हवाओं  के साथ बारिश ने कई जगह हालत खराब कर दिए है. किरावली, फतेहपुर सीकरी,खेरागढ़,अछनेरा , कागारौल, आदि क्षेत्र में भी पेड़ और मकान गिरने की सूचना मिली है

Oplus_131072
Oplus_131072
Show More
Back to top button
error: Content is protected !!