आगरा
आगरा मैं आज साम को आए आंधी तूफान ने तबाही मचा कर रख दिया है ,जगह जगह पेड़ और होर्डिंग गिर गए है.इसे रास्ते बंद हो गए है. भगवान टॉकीज पर साइनेज गिरजाने के कारण काफी देर तक एमजी रोड का रास्ता अब रूद्र रहा. इसके अलावा शहर की कई कॉलोनी में और मुख्य रास्तों पर भी पेड़ गिर गए हैं ऐसे में लोगों के सामने आवागवन अवरुद्ध होने की समस्या पैदा हो गई है. नेहरू नगर, खनदारी केंद्रीय हिंदी संस्थान रोड पर भी बीच सड़क पर पेड़ गिर गए हैं.
देहात मैं भी तबाही.
आगरा में आए आंधी तूफान ने देहात क्षेत्र में भी तबाही मचाई है तेज हवाओं के साथ बारिश ने कई जगह हालत खराब कर दिए है. किरावली, फतेहपुर सीकरी,खेरागढ़,अछनेरा , कागारौल, आदि क्षेत्र में भी पेड़ और मकान गिरने की सूचना मिली है