Uncategorizedअन्य खबरेउत्तर प्रदेशताज़ा ख़बरें

आगामी चार जून को होने वाली मतगणना को लेकर आयोजित हुई समीक्षा बैठक

वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज अंबेडकर नगर

अंबेडकर नगर। जिला निर्वाचन अधिकारी अविनाश सिंह की अध्यक्षता में आगामी चार जून को सकुशल संपन्न कराने के दृष्टिगत समस्त प्रभारी/नोडल अधिकारियों के साथ मतगणना के संबंध में की जाने वाली तैयारियों से संबंधित समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई।
अवगत कराना है कि जनपद के पांचों विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में सम्पन्न मतदान के उपरान्त मतगणना निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार आगामी मंगलवार को जनपद के राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज अकबरपुर में विधानसभावार अलग-अलग कक्षों में प्रातः प्रारम्भ होगी। इसी क्रम में प्रत्येक विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रवार अलग-अलग मतगणना हालों में ई0वी0एम0 की मतगणना हेतु 14 टेबल निर्धारित की गई है, जिन पर मतगणना करायी जायेगी। अवगत कराना है कि एक विधानसभा के ईवीएम के मतों की गिनती के लिए 14 टेबल लगाए जाएंगे, प्रत्येक टेबल पर कार्मिक लगाए गए हैं।जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतगणना कार्य में लगाए गए सभी प्रभारी/नोडल अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा है कि अपने-अपने दायित्व के हिसाब से अपनी समस्त तैयारी निर्वाचन आयोग की गाइडलाइन के अनुसार पूरी कर लें जिससे मतगणना कार्य में किसी प्रकार की कोई असुविधा न हो। ईटीपीबीएस , पोस्टल बैलेट की मतगणना हेतु विधानसभावार टीमें लगाई गई हैं। बैठक के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि मतगणना के दिन साफ सफाई, पीने हेतु पानी, प्रकाश, मेडिसीन, एंबुलेंस तथा अन्य व्यवस्थाएं दुरुस्त किया जाय।बैठक के दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ सदानंद गुप्ता, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ राजकुमार, समस्त उप जिलाधिकारी,जिला विकास अधिकारी सुनील कुमार तिवारी, डीसी एनआरएलएम, डीसी मनरेगा, परियोजना निदेशक, जिला सूचना अधिकारी तथा अन्य अधिकारी/ कर्मचारी मौके पर उपस्थित रहे।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!