ताज़ा ख़बरें

चंद्रपुर जिले का एस एस सी का रिजल्ट 94.05 फीसदी , छात्राओं का बेहतर प्रदर्शन

इस बार भी लड़कियों ने मारी बाजी


समीर वानखेड़े चंद्रपुर महाराष्ट्र:
जिले का 10वीं का रिजल्ट 94.05 फीसदी रहा और यह संभाग में पांचवें स्थान पर है. पिछले साल की तुलना में इस साल रिजल्ट में जिला पिछड़ गया है। इस साल भी रिजल्ट में लड़कियों ने बाजी मारी है. 10वीं कक्षा की परीक्षा के लिए रेगुलर, प्राइवेट और आइसोलेटेड मिलाकर कुल 28 हजार 242 छात्र और छात्राओं ने रजिस्ट्रेशन कराया था. इनमें से 28 हजार 48 युवक-युवतियों ने परीक्षा दी। इसमें से 26 हजार 238 छात्र एवं छात्राएं उत्तीर्ण हुए हैं।
नतीजों में लड़कियों ने बाजी मारी है और 95.85 फीसदी लड़कियां 10वीं की परीक्षा में पास हुई हैं. तो वहीं 10वीं की परीक्षा में सिर्फ 91.37 फीसदी बच्चे ही पास हो पाए हैं. लड़कियाँ लड़कों की तुलना में अधिक प्रभावशाली होती हैं। विद्या निकेतन कॉन्वेंट का रिजल्ट शत प्रतिशत रहा।
चंद्रपुर महानगरपालिका के सावित्रीबाई फुले स्कूल का रिजल्ट 98 फीसदी रहा. आयुक्त विपीन पालीवाल के नेतृत्व में नगर निगम स्कूल का शैक्षिक स्तर लगातार बढ़ रहा है तथा प्राचार्य एवं कक्षा अध्यापकों के योगदान से नगर निगम स्कूल उत्कृष्ट परिणाम देने में सफल हो रहा है। एक ओर जहां मराठी स्कूलों में छात्रों के दाखिले का चलन कम हो रहा है, वहीं बाबूपेठ के पीएम श्री. सावित्रीबाई फुले उच्च प्राथमिक और माध्यमिक नगरपालिका स्कूल एक अपवाद बन गया है। छात्रों की संख्या, स्कूल की गुणवत्ता, शिक्षा की गुणवत्ता और विशेष रूप से अंग्रेजी कॉन्वेंट के अलावा, यहां एक हजार से अधिक छात्र पढ़ रहे हैं। विद्यालय के दिव्यांग छात्र साहिल मावलीकर ने इस परीक्षा में 71 प्रतिशत अंक प्राप्त किये हैं. साल 2014 में इस स्कूल में छात्रों की संख्या महज 100 थी. ऐसे में आज यहां 1100 छात्र पढ़ रहे हैं।
कॉन्वेंट छोड़कर इस स्कूल में पढ़ने वाले छात्रों की संख्या भी कुछ कक्षाओं में अच्छी-खासी है, जो शहर के लिए गर्व की बात है। सरकारी मराठी स्कूल में शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार और नगर निगम प्रशासन की उत्कृष्ट योजना के कारण स्कूल ने यह मील का पत्थर पार कर लिया है। मनपा आयुक्त विपिन पालीवाल, अतिरिक्त आयुक्त चंदन पाटिल, उपायुक्त मंगेश खवले, उपायुक्त रवींद्र भेलावे के मार्गदर्शन में, मनपा स्कूल सफलता के नए मुकाम छू रहा है और उत्तीर्ण हुए सभी छात्र अपनी सफलता का श्रेय स्कूल के प्रिंसिपल नागेश को देते हैं। नीट, क्लास टीचर अरुण वलके, सब्जेक्ट टीचर सचिन रामटेके, भास्कर गेदाम, मोनाली भोयर, बबली जंगम को सभी शिक्षकों के साथ-साथ उनके अभिभावकों को भी दिया गया है।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!