Uncategorizedअन्य खबरेताज़ा ख़बरें

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अपमान करने पर संजय राउत के खिलाफ मामला दर्ज

अहमदनगर के कोतवाली थाने में मामला दर्ज

सुमिता शर्मा चंद्रपुर महाराष्ट्र:
इस वक्त लोकसभा चुनाव के लिए प्रचार चरम पर पहुंच चुका है। अब शिवसेना प्रवक्ता और सांसद संजय राउत के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा अपने भाषण में औरंगजेब के जन्मस्थान का जिक्र करने पर मामला दर्ज किया गया है. इस मामले में अहमदनगर के कोतवाली पुलिस स्टेशन में केस दर्ज किया गया है।
महाविकास अघाड़ी के उम्मीदवार नीलेश लंका को अहमदनगर लोकसभा क्षेत्र से उम्मीदवार बनाया गया है। 8 मई की शाम को अहमदनगर शहर के क्लेराब्रस मैदान में संजय राउत की सभा हुई थी. सभा के दौरान दर्शकों को संबोधित करते हुए संजय राउत ने औरंगजेब के जन्मस्थान का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आलोचना की थी. संजय राउत ने दावा किया कि औरंगजेब और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्म एक ही गांव में हुआ था. अगर हम औरंगजेब को महाराष्ट्र में दफनाते हैं, तो आप कौन हैं? इस तरह संजय राउत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अनोखे ढंग से जिक्र किया था. इसी के तहत पुलिसकर्मी अतुल काजले ने कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज कराई.
साथ ही एडवोकेट मनोज जायसवाल ने भी निर्वाचन शाखा में शिकायत दर्ज करायी है. अब इस शिकायत को संज्ञान में लिया गया है. इसी के तहत जिला निर्वाचन शाखा की ओर से संजय राउत के खिलाफ कार्रवाई को लेकर यहां अहमदनगर की कोतवाली पुलिस को एक प्रस्ताव भेजा गया था. अब संजय राउत के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.
समाज में विवाद पैदा करने की कोशिश के आरोप में संजय राउत के खिलाफ आईपीसी की धारा 171 (सी), 506 और लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम की धारा 123 (3) के तहत मामला दर्ज किया गया है। यह देखना दिलचस्प होगा कि आगे क्या होता है.

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!