ताज़ा ख़बरें

गैंगस्टर की कार्यवाही में एसपी धवल जायसवाल की कुशीनगर पुलिस ने लगाया दोहरा शतक

कुशीनगर के पुलिस कप्तान धवल जायसवाल अपने कार्यकाल के शुरुवात से ही नित्य नए धाकड़ तरीके से अपराधियों को धराशायी कर रहे है. बीते कुछ महीने से देखने को मिल रहा है की अपराध पर अंकुश लगाने के लिए “धाकड़” धवल की अगुवाई वाली , कुशीनगर पुलिस ने अपने कार्रवाई का तरीका बदल दिया है। अब वह गिरोह में मिल रहे बदमाशों पर गैंगस्टर एक्ट में कार्रवाई कर रही है। वहीं, जो बदमाश अकेले किसी घटना को अंजाम देने की कोशिश कर रहे हैं उनकी हिस्ट्रीशीट खोलकर उन्हें गिरफ्तार कर रही है। पुलिस कार्यालय के ताज़ा आकड़े के अनुसार मात्रा चार महीने में 202 बदमाशों पर गैंगस्टर एक्ट कार्यवाही हुई है जिसमे पुलिस ने अपराधियों के तीन करोड 91 लाख की सम्पति जप्त की है.

एसपी धवल जायसवाल ने सभी पुलिस अधिकारीयों को निर्देशित किया है वह खुद की मानीटरिंग में नए गैंग को पंजीकृत कराएं ताकि उनकी धर पकड़ की जा सके, साथ ही बदमाशों की गिरफ्तारी के सख्त निर्देश दिए हैं।

कुशीनगर एसपी धवल जायसवाल ने  बतया की नए अपराधियों को चिन्हित करने के साथ ही पुराने बदमाशों की अपराध में संलिप्तता पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई की गई है। उन्होंने ने आगे बताया कि कई ऐसे मामले सामने आए हैं जिसमें जेल से जमानत पर छूटे बदमाश दोबारा वारदात को अंजाम देते पाए गए हैं। पुलिस की नजर भी जल्दी उन पर नहीं पड़ती। गैंग पंजीकृत होने पर उनकी निगरानी में आसानी होगी

कुशीनगर एसपी धाकड़ धवल जायसवाल का कहना है कि गैंगस्टर के यह तहत बड़ी कार्रवाई की गई है। पिछले चार महीने के भीतर 202 लोगों पर गैंगस्टर की कारवाही करते हुए तीन करोड 91 लाख 40 हज़ार की सम्पति जप्त की गयी है। पुलिस वालों को नए गैंग पंजीकृत कर उन पर कार्रवाई का भी आदेश दिया गया है। जल्द ही कई नए गैंग पंजीकृत होंगे और उन पर कार्रवाई होगी।

आपको बता दे, एसपी धवल जायसवाल ने भी पदभार संभालने के साथ ही साफ संकेत दे दिए थे कि बदमाशों पर कड़ी कार्रवाई होनी ही है। इसका असर भी सामने आने लगा है। कुशीनगर पुलिस कप्तान ने इस कार्रवाई के लिए पूरी टीम की सराहना की है, मगर साथ ही पुलिस वालों को आगे और तेज कार्रवाई करने का आदेश भी दिया है। पुलिस को निर्देश दिया गया है कि वह नए गैंग को पंजीकृत करें।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!