खारड़ा स्कूल में बिना समारोह साईकिलें वितरण की गई।। पाली रोहट क्षेत्र के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय खारड़ा बांध में शैक्षणिक सत्र 2022-23 व
2023-24के लिये कक्षा 9वीं छात्रोओ को नि शुल्क साईकिलें कार्यवाहक प्रिंसिपल राजेंद्र सिंह की उपस्थिति में वितरण की गई लोकसभा चुनावों को लेकर आचार संहिता लगी होने के चलते कई स्थानों पर साईकिलों का वितरण नहीं हो सका वर्तमान में 4लाख 42हजार270साईकिले वितरण की जा चुकी बाकी साईकिलें नाडोल केन्द्रो पर पड़ी है। ऐसे में साईकिलों में खराब होने व चोरी होने की शिकायते मिल रही थी इसे लेकर राजनेताओं को बिना शामिल किए बिना किसी समारोह के नि शुल्क साईकिलें का वितरण किया गया इसे लेकर क शिक्षा विभाग के निदेशक आशीष मोदी ने निर्देश जारी किए। साईकिलें वितरण के बाद छात्राऐ साईकिलें लेकर दुकान पर पिचर व टुट फुट ठिक कराते नजर आई
2,502 1 minute read