उत्तर प्रदेशचन्दौलीताज़ा ख़बरें
Trending

कोलकाता से सस्ता सरिया खरीदने के नाम पर बनारस के व्यापारी से 3 लाख की ठगी

कोलकाता से सस्ता सरिया खरीदने के नाम पर बनारस के व्यापारी से 3 लाख की ठगी

कोलकाता से सस्ता सरिया खरीदने के नाम पर बनारस के व्यापारी से 3 लाख की ठगी

वाराणसी। पुलिस प्रशासन के कई जागरूकता अभियान के बावजूद जनपद में साइबर फ्रायड कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं। आए दिन लोगों से साइबर फ्रॉड की शिकायतें आ रही हैं। इसी क्रम में रविवार को रामनगर थाना अंतर्गत भीटी में एक व्यापारी से सरिया देने के नाम पर तीन लाख रुपए की ठगी कर ली गई। पीड़ित ने इसकी शिकायत पुलिस से की है।

जानकारी के मुताबिक, मूल रूप से आजमगढ़ निवासी ओमप्रकाश सिंह रामनगर के चाणक्यपुरी कालोनी भीटी में मकान बना कर रहते हैं। ओमप्रकाश ने टाटा स्टील कंपनी के कोलकाता स्थित 43 टाटा सेंटर चौरंधी इटलीस्ट पार्क ब्रांच से फोन पर सरिया खरीदने की बात की। सौदा तय होने पर कम्पनी द्वारा एच डी एफ सी बैंक का खाता नंबर देते हुए सरिए की कीमत 3 लाख 279 रुपये उक्त खाते में भेजने को कहा गया। इस पर ओमप्रकाश के बड़े भाई वंश राज सिंह के खाते से आर टी जी एस के जरिये दो बार मे पैसे भेज दिए गए। इसके बाद सरिया लोड कर चले वाहन चालक का नंबर दिया गया। वाहन चालक से बात करने पर उसने कानपुर के रास्ते पर अपना लोकेशन दिया। इसके बाद उसका मोबाइल बन्द हो गया और उसके बाद कम्पनी का फोन भी उठना बन्द हो गया। पता चला कि जिस खाते में धनराशि भेजी गई थी वह किसी अमीना बीबी के नाम से है। इस पर ओमप्रकाश को ठगे जाने का एहसास हुआ। उन्होंने रामनगर थाने में तहरीर दे कर कार्यवाही की मांग की है।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!