
मृतक युवक के शिनाख्त में जुटी पुलिस
लालगंज, प्रतापगढ़। नगर के पुरानी पेट्रोल पम्प के सामने से गुजरे हाइवे पर बीती रविवार की देर रात अज्ञात वाहन की टक्कर से तीस वर्षीय युवक की मौत को गयी थी। युवक के शव के शिनाख्त को लेकर पुलिस आसपास के थानों व गैरजनपदों तक सूचना देकर जानकारी जुटाने में लगी है। लेकिन अभी तक मृतक की शिनाख्त नहीं हो पायी है। कोतवाल अवन दीक्षित का कहना है कि शिनाख्त न होने से शव को जिला मुख्यालय स्थित मर्चरी हाउस में सुरक्षित रखा गया है। बहत्तर घण्टे बाद भी शिनाख्त न होने पर शव को लावारिस में पीएम कराकर अंतिम संस्कार कराया जाएगा।