ताज़ा ख़बरेंराजस्थान

हेल्प सोसाइटी द्वारा चलाए जा रहे हैं समर कैंप मे पत्रकारों ने की शिरकत

 

 

हेल्प सोसाइटी द्वारा चलाए जा रहे हैं समर कैंप मे पत्रकारों ने की शिरकत

रिपोर्टर मोहन लाल

निम्बाहैडा़। नगर के सामाजिक संगठन हेल्प सोसाइटी द्वारा बालिकाओं एवं महिलाओं को विभिन्न कलाओं प्रोफेशनल नेल आर्ट एक्सटेन्शन, केण्डल मेकिंग आर्ट (अरोमा) चीज केक,
ब्यूटी पार्लर प्रोफेशनल , कार ड्रायविंग क्लास, डांस क्लास,जूम्बा क्लास, आर्ट क्लास रिया आर्ट क्लासेस , वेडिंग साड़ी एवं गिफ्ट पैकिंग, म्युजिकल इन्स्ट्रमेन्ट्स ढोलक हारमोनियम ,हेण्ड राईटिंग इंगलिश क्लास ,ट्यूशन क्लासेस
में निशुल्क कोर्स करवाने के लिए आदर्श कॉलोनी स्थित मांगलिक भवन में चलाए जा रहे सात दिवसीय समर कैंप में बुधवार को पत्रकारों ने शिरकत की।
समर कैंप में पहुंचे पत्रकारों का हेल्प सोसाइटी की महिला पदाधिकारीयों को मेवाड़ी पगड़ी पहनाकर एवं ऊपरना ओढ़ा कर स्वागत किया।
तत्पश्चात पत्रकारों ने हेल्प सोसाइटी द्वारा महिलाओं और बालिकाओं को विभिन्न कला सीखने के लिए कराए जा रहे निशुल्क कोर्स की सराहना करते हुए समिति की पदाधिकारी एवं सदस्यों का धन्यवाद प्राप्त किया।
सोसायटी की टीम ने पत्रकारों को कैंप का निरीक्षण करवाकर विभिन्न प्रशिक्षण दे रहे मास्टर ट्रेनरों से रूबरू करवाया।
हेल्थ सोसाइटी की अध्यक्षा एकता सोनी ने बताया कि 29 अप्रेल से 5 मई 2024 तक दोपहर 3 बजे से 6 बजे तक चलाए जा रहे हैं समर कैंप में मात्र 200 रूपये रजिस्ट्रेशन फीस लेकर विभिन्न कोर्स निशुल्क करवाए जा रहे हैं। इसमें लगभग 350 छोटे बालक बालिकाएं एवं महिलाएं भाग ले रही है।
समर कैंप में हेल्प सोसाइटी की उपाध्यक्ष मीनू छाजेड़, सचिव निहारिका राजोरा,
कोषाध्यक्ष ममता काला, सहसचिव आशा राठौड़, संगीता बंसल (महिला सशक्तीकरण डॉयरेक्टर), अल्का जैन, भावना जैन, बबीता शर्मा, चंदा जैन, दुर्गा कुमावत, जया सिंघवी, ज्योति अग्रवाल, करूणा खेरोदिया, कविता आहुजा, रचना (डोली) अग्रवाल, रेखा हिंगड़, रिंकू पारख कीमती, सीमा पारख, सुनीता पारख, शर्मिला लढ़ा, सीमा कोचेटा, तनुजा पामेचा, खुशबु आहुजा, पिंकी शर्मा, अंशु खण्डेलवाल, लक्ष्मी मंशानी आदि नियमित रूप से सेवाएं दे रही है।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!