नासीरदा में निजी क्लीनिक संचालित बंगाली चिकित्सक 5 दिन से लापताl
देवली न्यूज , देवली उपखंड के नासीरदा में निजी क्लीनिक संचालित करने वाला एक बंगाली चिकित्सक 5 दिन से लापता बताया जा रहा है। उक्त मामले में चिकित्सक के भाई सुखदेव विश्वास पुत्र श्यामलाल विश्वास ने थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाते हुए बताया कि उसका छोटा भाई संजीत विश्वास नासीरदा में एक निजी क्लीनिक चलाता है। वह 24 अप्रैल को सुबह 6:30 बजे बिना बताए घर से कहीं चला गया, शाम तक वापस नहीं लौटा। परिजनों ने संजीत विश्वास के हर संभावित जगह तलाश की, लेकिन पता नहीं चला। इस पर पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करवाई है। परिजनों ने बताया कि संजीत के दोनों मोबाइल नंबर भी बंद आ रहे हैं।