उत्तर प्रदेशताज़ा ख़बरेंसिद्धार्थनगर 

डंठल की आग से गुमटी चलाने वाले की मौत

शोहरतगढ़। चिल्हिया थाना के मुसहरी गांव के सिवान में बृहस्पतिवार रात गेहूं की डंठल में लगी आग की चपेट में आने एक व्यक्ति की मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मृतक पान की गुमटी चलाकर परिवार का गुजर बसर करता था।

क्षेत्र के मुसहरी गांव के सिवान बृहस्पतिवार शाम को डंठल में अज्ञात कारणों से आग लगी थी। लगभग शाम साढ़े सात बजे ग्राम पंचायत पल्टादेवी टोला शिवनगर निवासी अरविंद (39) पुत्र गया प्रसाद उर्फ मख्खन कहीं से आ रहा था। आग को बुझा रहे लोगों के साथ वह भी जुट गया। आग बुझाते-बुझाते अरविंद आग की लपटों के बीच चला गया और जबतक लोग कुछ समझ पाते तबतक वह झुलस गया। लोगो ने आनन-फानन उसे एंबुलेंस की सहायता से माधव प्रसाद त्रिपाठी मेडिकल कॉलेज पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने उसका उपचार किया। हालत खराब होने की वजह गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। जहां उसका इलाज चल रहा था। शुक्रवार सुबह साढ़े पांच बजे उसकी मौत हो गई।

गोरखपुर की पुलिस मेडिकल कॉलेज पहुंचकर शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया। इस संबंध में चिल्हिया एसओ अमित कुमार ने बताया कि आग की चपेट में आने से युवक की मौत गोरखपुर बीआरडी मेडिकल कॉलेज में हुई है। इसकी जानकारी तहसील प्रशासन व लेखपाल को दे दी गई है। इस संबंध में एसडीएम कर्मेंद्र कुमार ने बताया कि घटना की जानकारी है। सर्वे कराकर परिजन को क्षतिपूर्ति दी जाएगी।मौत के बाद परिवार पर संकट

मृतक अरविंद पांच भाई है। भाइयों में तीसरे नंबर का था। इसके पिता गया प्रसाद उर्फ मख्खन की बहुत पहले मौत हो गई थी। और एक भाई की बीमारी से लगभग तीन साल पहले मौत हो गई थी। अरविंद पान का पत्ता बेचने का कार्य करता था और अपने परिवार भरण पोषण करता था। इसके हिस्से में खेत लगभग एक बीघा है। इसके एक लड़की काजल (14), चार पुत्र साजन (18), सज्जन (17), चंदन (15) और अमन (13) है। पिता की मौत होने की खबर सुनकर सभी लोग रोने बिलखने लगे। पत्नी राधिका का रो-रोकर बुरा हाल हो गया।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!