उत्तर प्रदेशताज़ा ख़बरेंसिद्धार्थनगर 

आफत की आग : 48 से अधिक घर जले, लाखों का नुकसान

तुलसियापुर। ढेबरुआ थानाक्षेत्र के खैरी उर्फ झुंगहवां गांव में अज्ञात कारणों से आग लगने से चार दर्जन लोगों के घर जल गए। ग्रामीणों ने डायल-112 व अग्निशमन विभाग को फोन कर इसकी सूचना दी। ग्रामीणों व फायर ब्रिगेड की मदद से आग पर काबू पाया गया। मौके पर सांसद, विधायक, तहसीलदार, बीडीओ व एसओ भी पहुंचे।

क्षेत्र के खैरी उर्फ झुंगहवां के झुंगहवा व तिरछहवा टोले में अज्ञात कारणों से आग लग जाने से गांव में भगदड़ मच गई। महिलाएं, बच्चे और वृद्ध किसी तरह से भागकर निकले। धुआं और उठती लपटों के बीच में कोई जाने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहा था। घंटों कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। लेकिन तबतक 48 लोगों के घर जल गए। आग लगी की घटना में दीपक राजभर, धर्मेंद्र, लालचंद, गुरु प्रसाद, शिव प्रसाद, अक्षय कुमार, राम किशोरी, जगदीश, कपिल, चांद, रामधनीराम, राधेश्या, मोहम्मद लतीफ, जमीला खातून आदि के अनाज, कपड़े, चारपाई, गैस सिलिंडर, बर्तन, साइकिल, भूसा घर भी जल गए। ग्रामीणों ने विधायक विनय वर्मा को घटना की सूचना दी। उन्होंने तुरंत ही एसडीएम शोहरतगढ़ को घटना की सूचना दिया। जिसके बाद मौके पर पहुंचे दमकल वाहन के कर्मियों, ढेबरुआ एसओ के नेतृत्व में पुलिसकर्मी व ग्रामीणों ने सामूहिक प्रयास से आग पर काबू पाया। सूचना मिलते ही तहसीलदार अजय कुमार, बढ़नी बीडीओ श्याम मुरली मनोहर मिश्र व ढेबरुआ एसओ शशांक कुमार सिंह भी मौके पर पहुंचे।

इस दौरान सांसद जगदंबिका पाल व विधायक विनय वर्मा भी मौके पर पहुंचे। बीडीओ ने ग्राम प्रधान दिनेश यादव से जले घरों की सूची बनवाने के लिए भी निर्देश दिया। इस संबंध में ढेबरुआ एसओ शशांक कुमार सिंह ने बताया कि आग की सूचना मिलते ही दमकल वाहन मौके पर पहुंची थी। तहसील प्रशासन आग में हुई क्षति का आकलन कर रहा है।
Show More
Back to top button
error: Content is protected !!