जमशेदपुरझारखंडताज़ा ख़बरें

जमशेदपुर सुंदर नगर में हर्षोल्लास के साथ निकाला गया रामनवमी विसर्जन जुलूस, उमड़ा जनसैलाब*

  1. जमशेदपुर के सुंदर नगर थाना अंतर्गत सुंदर नगर अखाड़ा समितियों द्वारा रामनवमी विसर्जन जुलूस हर्षोल्लास के साथ धूमधाम से निकाली गई. इस दौरान जुलूस को देखने क्षेत्र की सड़‌कों पर जनसैलाब उमड़ पड़ा था. इस दौरान सुंदर नगर अखाड़ा समिति के सदस्यों द्वारा कई प्रकार के हैरतअंगेज करतबों का प्रदर्शन किया गया जिसका लोगों ने काफी आनंद उठाया. अखाड़ा समिति के सदस्यों ने डीजे की धुन पर धाम जमकर थिरके जहां महिलाओं ने भी जय कराकर डीजे की धुन पर जमकर नाचे दौरान जय श्री राम के जयकारों से पूरा क्षेत्र गुंजायमान रहा. आकर्षण का मुख्य केंद्र राम लक्ष्मण सीता और हनुमान जी की शोभायात्रा में लोगों ने मुख्य दर्शक बने, जहां पहुंचे जुगसलाई विधानसभा के पूर्व विधायक रामचंद्र सहित ने सभी श्रद्धालुओं के साथ मिलकर जय श्री राम के नारे लगाए तथा सभा के साथ जमकर तलवारबाजी की अपनी शुभकामना संदेश में सुंदर नगर कथा है झारखंड वासियों को रामनवमी की शुभकामनाएं दी तथा जिस तरह असत्य पर सत्य की जीत हुई थी इसी तरह असत्य को हटाकर सत्य की जीत दिलाना है जिससे झारखंड का विकास हो सके  जहां विसर्जन जुलूस के दौरान विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रशासनिक स्तर से भी काफी तैयारी की गई थी. क्षेत्र के सभी चौक चौराहों समेत जुलूस के साथ रास्ते में दंडाधिकारी के साथ पर्याप्त संख्या में पुलिस बलों की तैनाती की गई थी. इस बीच सुंदर नगर थाना प्रभारी समेत जिले के कई अधिकारियों ने भी लगातार क्षेत्र का भ्रमण कर स्थिति का जायजा लेते रहे. इस दौरान कहीं से भी किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है.
Show More
Back to top button
error: Content is protected !!