![](https://triloknews.com/wp-content/uploads/2024/10/IMG-20240916-WA00171-2.jpg)
वन्दे भारत न्यूज संवाददाता मोहित:
हरिद्वार: वैशाखी स्नान पर्व को लेकर पुलिस ने हरिद्वार शहर में शुक्रवार देर रात 12 बजे से लेकर 15 अप्रैल तक भारी वाहनों की आवाजाही पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। इस दौरान केवल आवश्यक सेवाओं से जुड़े भारी वाहन को ही शहर क्षेत्र में आने दिया जाएगा। इसके साथ ही भीड़ बढ़ने पर जिले में डायवर्जन प्लॉन लागू किया जाएगा। चंडी चौक से वाल्मीकि चौक तक जीरो जोन लागू रहेगा। इसी तरह शिवमूर्ति चौक से लेकर हरकी पैड़ी तक जीरो जोन रहेगा। भीमगोडा बैरियर से लेकर हरकी पैड़ी तक यातायात पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा।