Uncategorizedताज़ा ख़बरें

मंडी में दर्दनाक सड़क हादसा, गहरी खाई में गिरी जीप; 3 की गई जान

मंडी में दर्दनाक सड़क हादसा, गहरी खाई में गिरी जीप; 3 की गई जान

हिमाचल प्रदेश के जिला मंडी में शुक्रवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा (Road Accident) सामने आया है। मंडी-कटौला-बजौरा राज्य मार्ग पर टिहरी के समीप मरोगी नाला में एक जीप अनियंत्रित होकर गहरी खाई (Deep Ditch) में जा गिरी। इस हादसे में 3 लोगों की जान चली गई है और एक गंभीर घायल (injured) है। हादसे में जान गंवाने वाले तीनों लोग पंजाब (Punjab) के रहने वाले बताए जा रहे हैं।

जानकारी के मुताबिक, हादसा करीब सुबह 4 बजे पेश आया है। जीप सड़क से लुढ़कती हुई करीब 500 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। वहीं, हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग घटनास्थल पर पहुंचे और लोगों ने बचाव कार्य शुरू किया। तीन लोगों की मौके पर मौत हो चुकी थी, जबकि एक गंभीर घायल है। लोगों ने व्यक्ति को गाड़ी से बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक गाड़ी में चार लोग सवार थे। जिसमें से तीन की मौके पर मौत हो गई है। सड़क दुर्घटना की पुष्टि डीएसपी पधर दिनेश कुमार ने की है।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!